उत्तरप्रदेश की नौकरशाही में भूचाल ला देने वाले नोएडा सीनियर पुलिस सुपरिटेंडेंट के स्टिंग और मुख्यमंत्री से गोपनीय शिकायत के मामले में सरकार ने कार्रवाई की है। व्हिसलब्लोअर और नोएडा के एसएसपी आईपीएस वैभव कृष्ण को निलंबित कर दिया गया है। जिन पुलिस अफसरों पर पैसे लेकर पोस्टिंग कराने का आरोप वैभन कृष्णा ने लगाया था, उन्हें भी ज़िलाबदर कर दिया गया है।
नोएडा एसएसपी निलंबित, व्हिसलब्लोअर होने की सज़ा या सेक्स-चैट की शर्मिंदगी?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 9 Jan, 2020

नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण को निलंबित किए जाने के बाद यह कहा जाने लगा है कि उन्होंने विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार का पर्दाफ़ाश किया था, इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया। लेकिन मामला सेक्स-चैट का भी है। क्या है सच?