नोएडा की एक सोसाइटी में महिला से अभद्रता करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी से किसी तरह का संबंध होने से बीजेपी ने इनकार किया है। लेकिन साल 2018 में बीजेपी की ओर से जारी किए गए एक लेटर हेड से पता चलता है कि श्रीकांत त्यागी बीजेपी का पदाधिकारी था।
बीजेपी का पदाधिकारी रह चुका है श्रीकांत त्यागी, मिली थी सुरक्षा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 9 Aug, 2022
बीजेपी नेताओं का यह कहना कि श्रीकांत त्यागी उनकी पार्टी से नहीं जुड़ा था यह पूरी तरह गलत है क्योंकि श्रीकांत त्यागी पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लेता था और तमाम बड़े नेताओं के साथ उसकी तस्वीर भी है।

श्रीकांत त्यागी के द्वारा नोएडा के सेक्टर 93b में स्थित ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी में एक महिला से अभद्रता करने का वीडियो वायरल हुआ था।