पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि कपूरथला में हुई लिंचिंग के मामले में बेअदबी का कोई सुबूत नहीं मिला है। बीते दिनों पंजाब में बेअदबी की घटनाएं हुई थीं। पहली घटना दरबार साहिब में हुई, जहां गुरु ग्रंथ साहिब तक पहुंचे एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया जबकि दूसरी घटना कपूरथला के निजामपुर में हुई। यहां भी शख़्स को मौत के घाट उतार दिया गया था।