जिस यूपी में एक के बाद एक कभी एक्सप्रेसवे तो कभी हाइवे की सड़कों के धँसने की ख़बरें आ रही हैं वहाँ की सड़कों को अमेरिका से भी बेहतर बनाने का दावा किया गया है। यह दावा केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उनका कहना है कि 2024 से पहले ही यानी सवा साल में ही सड़कों को चमका दिया जाएगा। 2024 वह साल है जब आम चुनाव होने वाले हैं। तो क्या इन वादों का आम चुनाव से लेना देना है या फिर सच में कोई ऐसी योजना है? आख़िर सड़कों को अमेरिका से बेहतर कैसे बनाया जाएगा और कैसे नयी-नयी बनी सड़कों के धँसने जैसी घटनाओं को रोका जाएगा?
यूपी की सड़कों को अमेरिका से भी बेहतर कैसे बनाएँगे गडकरी?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 9 Oct, 2022
उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे धँसने की ख़बरें आ रही हैं, सड़कों पर गड्ढों की रिपोर्टें हैं तो क्या अमेरिका से भी बेहतर सड़कें बन सकती हैं? वह भी सवा साल के अंदर? जानिए केंद्रीय मंत्री ने क्या दावा किया।

नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश की सड़कों को अमेरिका से भी बेहतर बनाने का दावा तब किया जब शुक्रवार को वह उत्तर प्रदेश में 8,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे थे। भारतीय सड़क कांग्रेस के 81वें सत्र में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में इस पैकेज की घोषणा की।