योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में केशव प्रसाद मौर्य के अलावा बृजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है। बृजेश पाठक पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री थे और पिछली सरकार में डिप्टी सीएम रहे दिनेश शर्मा इस बार सरकार का हिस्सा नहीं बने हैं। आइए जानते हैं कि बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य कौन हैं।
जानिए, कौन हैं योगी सरकार के डिप्टी सीएम मौर्य और पाठक
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Mar, 2022
साल 2017 में केशव प्रसाद मौर्य के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए ही बीजेपी सत्ता में आई थी। जबकि बृजेश पाठक बहुजन समाज पार्टी के ब्राह्मण चेहरों में शुमार थे लेकिन 2017 में उन्होंने पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया था।

केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद और संघ से निकले नेता हैं। साल 2017 में उनके प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए ही बीजेपी सत्ता में आई थी। तब केशव प्रसाद मौर्य मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे थे लेकिन अंत में योगी आदित्यनाथ को पार्टी ने मुख्यमंत्री बनाया था।
केशव प्रसाद मौर्य को इस बार सिराथू सीट से शिकस्त का सामना करना पड़ा और इस वजह से यह कहा जा रहा था कि पार्टी शायद उन्हें इस बार उपमुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। मौर्य पर बीजेपी हाईकमान को भरोसा है और इसीलिए हारने के बावजूद भी उन्हें उप मुख्यमंत्री जैसा अहम पद दिया गया है।