कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाक़ों में रहस्यमयी बुखार ने आतंक मचाया हुआ है। पिछले एक हफ़्ते में इसने 68 लोगों की जान ले ली है। मरने वालों में 40 बच्चे भी हैं। इस रहस्यमयी बुखार के लक्षणों में तेज़ बुखार आना, शरीर में पानी की कमी और तेज़ी से प्लेटलेट्स का गिरना शामिल है। जबकि कुछ मामलों में डेंगू बुखार के जैसे लक्षण दिखाई दिए हैं।