2013 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में हुए दंगों को लेकर दर्ज 77 मुक़दमों को उत्तर प्रदेश सरकार ने वापस ले लिया है। सरकार ने इसके पीछे कोई वजह भी नहीं बताई है। विधायकों-सांसदों के ख़िलाफ़ दर्ज़ मुक़दमों को लेकर एमिकस क्यूरी विजय हंसारिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जमा की गई रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
मुज़फ्फरनगर दंगा: यूपी सरकार ने वापस लिए 77 मुक़दमे
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Aug, 2021
उत्तर प्रदेश के अलावा बाक़ी कई राज्यों ने भी अपने विधायकों के ख़िलाफ़ दर्ज कई मुक़दमे वापस लिए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन मामलों की जांच हाई कोर्ट के द्वारा की जा सकती है। यह रिपोर्ट विधायकों के ख़िलाफ़ दर्ज लंबित मुक़दमों से जुड़ी है। उत्तर प्रदेश के अलावा बाक़ी कई राज्यों ने भी अपने विधायकों के ख़िलाफ़ दर्ज कई मुक़दमों को वापस ले लिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था निर्देश
कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि विधायकों और सांसदों के ख़िलाफ़ दर्ज मुक़दमों को हाई कोर्ट की इजाजत के बिना बंद नहीं किया जा सकेगा। अदालत ने यह भी कहा था कि राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों के चयन के 48 घंटे के भीतर आपराधिक रिकॉर्ड सार्वजनिक करना होगा।