मुज़फ़्फ़रनगर दंगे में 60 से ज़्यादा हत्या के मामलों में आरोपी तो बरी हुए ही, गैंगरेप के किसी आरोपी को भी सज़ा नहीं हुई। गैंगरेप के 4 मामलों में भी फ़ैसला उसी तरह से आया। एक के बाद एक गवाह और पुलिस अधिकारी मुकरते गए, पीड़ित खुलेआम डराए-धमकाए जाने का आरोप लगाते रहे, गैंगरेप के मामलों में मेडिकल जाँच में देरी हुई, डॉक्टरों या पुलिस की कोई ज़िरह नहीं… और ऐसे में ही सभी आरोपी बरी हो गए। दंगे करने के किसी मामले में भी किसी अभियुक्त पर दोष साबित नहीं हुआ। इन मामलों में 168 लोगों को बरी किया गया। बरी होने वाले ये सभी मामले मुसलमानों पर हमले से जुड़े हैं। जिस तरह हत्या के 10 मामले थे, उसी तरह कथित गैंगरेप के चार मामले और दंगा भड़काने के 26 मामले भी सामने आए थे। दंगे से जुड़े कुल 41 मामले दर्ज हुए थे जिसमें से 40 मामलों में सभी आरोपी बरी हो गए।
मुज़फ़्फ़रनगर दंगा- पार्ट-2 : गैंगरेप में भी सभी बरी, रिश्तेदार क्यों मुकरे?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 20 Jul, 2019
मुज़फ़्फ़रनगर दंगे में गैंगरेप के किसी आरोपी को भी सज़ा नहीं हुई। आख़िर क्यों एक के बाद एक गवाह और पुलिस अधिकारी मुकरते गए, पीड़ितों को डराने-धमकाए जाने का आरोप लगते रहे और सभी आरोपी बरी हो गए?
