बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 2 लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान शनिवार को कर दिया है। रामपुर सीट पर घनश्याम लोधी को टिकट दिया गया है जबकि आजमगढ़ सीट पर जाने-माने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को उम्मीदवार बनाया गया है।
रामपुर से नक़वी को नहीं मिला टिकट, आज़मगढ़ से लड़ेंगे निरहुआ
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 4 Jun, 2022
लोकसभा और राज्यसभा का सदस्य न होने की सूरत में मुख्तार अब्बास नक़वी को केंद्रीय मंत्री पद छोड़ना होगा। बीजेपी अपने इस मुखर नेता को कहां एडजस्ट करेगी, इसे लेकर जोरदार चर्चा है।

इस बात की जोरदार चर्चा थी कि बीजेपी रामपुर सीट से केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी को टिकट दे सकती है। क्योंकि नक़वी को इस बार बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में भी उम्मीदवार नहीं बनाया है। लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। उनका राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है।
आजमगढ़ सीट समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के विधायक चुने जाने की वजह से खाली हुई है जबकि आजम खान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा का सदस्य चुने जाने की वजह से रामपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया है।