आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आम हिन्दुओं की भावना को संभवत: पढ़ लिया है जिनका आभूषण सहिष्णुता है और जो अपने ही लोगों के द्वारा इस आभूषण के छीने जाने की कोशिशों से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हर मसजिद के नीचे शिवलिंग खोजने की क्या ज़रूरत और हमें झगड़ा क्यों करना?- सामान्य से दो सवालों के ज़रिए मोहन भागवत ने वह बात कह दी है जो आम हिन्दू परिवारों में चर्चा का विषय रहा है।