loader
फ़ाइल फ़ोटो

क्या मसजिद-शिवलिंग तकरार पर ब्रेक लगाना चाहते हैं भागवत?

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आम हिन्दुओं की भावना को संभवत: पढ़ लिया है जिनका आभूषण सहिष्णुता है और जो अपने ही लोगों के द्वारा इस आभूषण के छीने जाने की कोशिशों से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हर मसजिद के नीचे शिवलिंग खोजने की क्या ज़रूरत और हमें झगड़ा क्यों करना?- सामान्य से दो सवालों के ज़रिए मोहन भागवत ने वह बात कह दी है जो आम हिन्दू परिवारों में चर्चा का विषय रहा है।

ऐसा नहीं है कि मोहन भागवत के सवालों के जवाब में सारे सुर एक जैसे हों, लेकिन इन सवालों ने हिन्दू परिवारों में सहिष्णु बने रहने को लेकर एक लकीर ज़रूर खींच दी है। आज जो लोग मोहन भागवत के बयान का विरोध कर रहे हैं उनमें ज़्यादातर कट्टरता का आवरण ओढ़े हुए हिन्दू हैं। खुद मोहन भागवत भी अचरज में होंगे कि उनका कट्टर समर्थक रहा यह वर्ग उनकी ही मुखालिफत पर क्यों उतर आया है? उन्हें अहसास हो रहा होगा कि ग़लत रास्ते पर चलते हुए ऐसी स्थितियों का सामना करना ही पड़ता है जब अपने ही पराए हो जाते हैं।

ताज़ा ख़बरें

मोहन भागवत ने पहले क्यों नहीं तोड़ी चुप्पी?

मोहन भागवत ने काश थोड़ा और पहले पहल की होती। मॉब लिंचिंग का विरोध किया होता, दिल्ली दंगे के वक़्त सक्रिय हुए होते, ‘गोली मारो… को..’ जैसे नारे का प्रतिरोध किया होता, सीएए-एनआरसी आंदोलनकारियों पर हमलों की घटनाओं की निन्दा की होती, ‘कोरोना जिहाद’ जैसी आक्रामक मुहिम को ग़लत बताया होता, आंदोलनकारी किसानों को खालिस्तानी और आतंकी बताने को ग़लत ठहराया होता, मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत बोए जाने वाली तमाम घटनाओं की निन्दा की होती… तो आज मोहन भागवत की निन्दा करने वाले लोगों की तादाद और भी कम होती। जो निन्दा कर रहे हैं उनकी ज़ुबान में भी वजन कम होता।

हर मसजिद के नीचे शिवलिंग ढूंढने की बढ़ती प्रवृत्ति को ग़लत ठहराने में मोहन भागवत जितनी अधिक देरी करते उनके विरोधियों की संख्या और अधिक बढ़ती चली जाती। खासकर उन विरोधियों की जो अब तक उनके समर्थक रहे हैं। 

कह सकते हैं कि मोहन भागवत ने आम हिन्दू परिवारों के बीच उस बेचैनी को आख़िरकार महसूस कर लिया जो हिन्दुओं के रैडिकलाइजेशन किए जाने की कोशिशों से पैदा हो रही है।
आम हिन्दू किसी भी सूरत में न तो जिहादी बनना चाहते हैं, न अपने धर्म का इस्लामीकरण होने देना चाहते हैं। फिर भी यह महसूस किया जा सकता है कि ऐसा चाहने वाले लोगों की संख्या भी बीते दिनों में बढ़ी है। मगर, इसके पीछे सत्तालोलुप सियासत का अधिक योगदान है।

बीजेपी को भी भागवत का संदेश

हिन्दुओं के रैडिकलाइजेशन के आरोपों से खुद मोहन भागवत भी नहीं बच सकते। भले ही उन्होंने वक्त की नजाकत को समझते हुए यह कहा हो कि हर मसजिद के नीचे शिवलिंग ढूंढने की ज़रूरत नहीं है लेकिन ‘ज्ञानवापी तो ठीक है’ कहकर उन्होंने वह गुंजाइश भी बनाए रखी है जिसमें कट्टर हिन्दूवादी तत्वों के अनियंत्रित हो जाने का ख़तरा बन आया है। इसे थोड़ा और बेहतर तरीक़े से समझें तो मोहन भागवत ने राम मंदिर आंदोलन के बाद किसी आंदोलन का नेतृत्व करने से संकोच दिखाया है। ऐसा कहकर वास्तव में मोहन भागवत ने भारतीय जनता पार्टी के लिए संदेश छोड़ा है। यह संदेश अनियंत्रित कट्टरता की राह पर चलने से बचने का है।

विचार से ख़ास

मोहन भागवत जानते हैं कि राजनीति की अपनी ज़रूरत होती है और सबकुछ आरएसएस के मनमाफिक नहीं चल सकता। ऐसे में जो वर्ग राजनीति के कारण भारतीय जनता पार्टी से दूर हो रहा है या दूर होने वाला है, वह स्थायी रूप से कहीं आरएसएस से भी दूर ना हो जाए- यह चिंता मोहन भागवत को सताने लगी है। बीजेपी सत्ता में रहे, न रहे, आरएसएस को जनता के बीच हमेशा बने रहना है। आम हिन्दू बीजेपी की छत्रछाया में पलते-बढ़ते कट्टर हिन्दूवाद से कहीं बिदक न जाए, इसलिए उन्हें साथ बनाए रखने की गरज से मोहन भागवत ने संयम और धीरज के साथ विवेकपूर्ण दिखने का प्रयास किया है।

मोहन भागवत के बयान को बीजेपी के संभावित राजनीतिक क़दमों से एक निश्चित दूरी बनाए रखने के तौर पर भी देखा जा सकता है। मगर, यह सवाल ज़रूर उठता है कि इसकी ज़रूरत ही क्यों पड़ी?

हिन्दुवाद को कट्टरता की राह आरएसएस ने ही दिखलायी है। आगे भी नेतृत्वकर्ता वह खुद बने रहना चाहता है। लिहाजा ‘ज्ञानवापी तो ठीक है’ कहकर इस राह में रुकावट भी बनना नहीं चाहता और हर मसजिद के नीचे शिवलिंग ढूंढने की इजाजत देकर वह कट्टरता की अनियंत्रित आंधी भी पैदा होने नहीं देना चाहता। 

मोहन भागवत ने हिन्दू कट्टरता के प्रवाह को मनोनुकूल दिशा देने के लिए वास्तव में एक हस्तक्षेप किया है। इस बहाने वह बीजेपी और उसकी अनुषंगी इकाइयों के बीच अपने नेतृत्व को मज़बूत करने की भी कोशिश कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि इस वर्ग में संघ का नेतृत्व स्थापित नहीं है लेकिन वैचारिक आधार पर उसकी समीक्षा का प्रयास है। तभी तो विरोध करने वाले भी खुलकर सामने आ रहे हैं। मगर, ये मुट्ठीभर विरोधी समय रहते नियंत्रित हो जाएंगे, इसका भी मोहन भागवत को यक़ीन है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
प्रेम कुमार
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विचार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें