मुख्तार अंसारी की मौत पर तब विवाद हो गया जब उनके बेटे ने दावा किया कि उनके पिता को जेल में 'धीमा जहर' दिया गया था। अंसारी 2005 से यूपी के बांदा जेल में बंद थे। गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने इन आरोपों से इनकार किया है।
जेल में मुख्तार अंसारी को 'धीमा जहर' दिए जाने का आरोप
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2024
जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत के बाद विवाद खड़ा हो गया है। जानिए, आख़िर उनके बेटे ने धीमा जहर देने का आरोप क्यों लगाया।

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने जेल में 'धीमा जहर' देने के जिस तरह का दावा किया है, ऐसा ही दावा अंसारी के भाई और ग़ाज़ीपुर सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने भी किया था। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अफ़ज़ल अंसारी ने कहा, 'मुख्तार ने कहा कि उन्हें जेल में खाने में जहरीला पदार्थ दिया गया था। ऐसा दूसरी बार हुआ। करीब 40 दिन पहले भी उन्हें जहर दिया गया था। और, हाल ही में 19 मार्च को उन्हें फिर से यह दिया गया। जिसके कारण उनकी हालत खराब थी।'