loader

छेड़छाड़ पर किशोरी ने सुसाइड नोट में लिखा- ...ताकि गरीब लड़कियाँ जी सकें

मुरादाबाद के एक गाँव में अपने घर के पास 3-4 लोगों द्वारा कथित रूप से छेड़छाड़ किए जाने के क़रीब 10 दिन बाद आत्महत्या कर ली। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने चार लोगों पर प्रताड़ित करने और पुलिस पर निष्क्रियता बरतने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में किशोरी ने आरोप लगाया है कि चार लोग लंबे समय से उसे परेशान कर रहे थे और पुलिस ने इसलिए 'कोई कार्रवाई नहीं' की क्योंकि आरोपी 'अमीर लोग' थे। उसने लिखा है कि 'महोदय, क्या अब कृपया सुनेंगे?'

लड़की के परिवार ने 8 मार्च को पास में रहने वाले चार लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन परिवार का दावा है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मौत से पहले लिखे सुसाइड नोट में छात्रा ने परेशान करने वाले युवकों पर अपनी जिंदगी को नर्क बनाने का आरोप लगाया। 

ताज़ा ख़बरें

मुरादाबाद की छात्रा ने सुइसाइड नोट में लिखा है कि उसने स्कूल जाना बंद कर दिया था और इससे पढ़ाई चौपट हो गई। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार किशोरी ने नोट में लिखा है, 'इन लोगों ने मेरा सपना भी पूरा नहीं होने दिया... मुझमें अब उनका सामना करने की हिम्मत नहीं है। हालांकि, मेरे परिवार को परेशानी नहीं होनी चाहिए। महोदय (अधिकारी), क्या आप कृपया अब सुनेंगे? मेरी मौत के बाद पुरुषों को सजा दो... ताकि ग़रीब लड़कियां जी सकें और... अपने सपने पूरे कर सकें।'

लड़की ने आगे आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे 'मारने की कोशिश की' और उसने स्कूल जाना बंद कर दिया क्योंकि वे उसे परेशान करते थे। उसने लिखा है, 'वे मुझे धमकी देते थे कि वे मेरे माता-पिता को मार देंगे। वे छत पर चढ़ जाते और मुझे चाकुओं से धमकाते। जब मेरे माता-पिता को पता चला तो उन्होंने शिकायत दर्ज कराई लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया।'

मृत लड़की के पिता का कहना है कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार किशोरी के पिता ने कहा, 'मेरी बेटी पढ़ाई में होनहार थी। हमें उसके साथ ही अपने भविष्य को लेकर भी बहुत उम्मीदें थीं। लेकिन छेड़खानी और परेशान किए जाने की वजह से उसकी पढ़ाई डिस्टर्ब हुई। हाल ही में होली के दिन एक आरोपी घर में घुस आया और बदतमीजी की। हमने एसपी ऑफिस, कुंदारकी पुलिस स्टेशन और सर्किल ऑफिसर के दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।'
ख़ास ख़बरें

रिपोर्ट के अनुसार मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपियों का घर पीड़ित लड़की के घर के पास ही है। उन्होंने कहा था कि लड़की के परिवार की तरफ से शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद एक आरोपी को हिरासत में लिया गया और फिर छोड़ दिया गया।  

अब सुसाइड नोट सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मुरादाबाद पुलिस ने दो आरोपियों विकेश और अमृत को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य फरार हैं। एसएसपी का कहना है कि शिकायत के बावजूद लड़की का बयान नहीं दर्ज करने वाले पुलिस चौकी इन्चार्ज सचिन मलिक को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने मामले में उचित कार्यवाही नहीं की थी।

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ग्रामीण लड़की के परिवार का समर्थन करते हैं और मानते हैं कि आरोपी ने लड़की को परेशान किया। उसके पिता ने कहा कि 'वह कॉलेज जाने वाली परिवार की पहली व्यक्ति होती। वह दिल्ली में पढ़कर शिक्षिका बनना चाहती थी। मैं उसकी पढ़ाई के लिए कर्ज लेने को तैयार था क्योंकि मुझे लगा कि यही हमारी गरीबी से बाहर निकलने का रास्ता होगा। जब उसने स्कूल जाना बंद किया तो मैं चौंक गया। मेरी बेटी फाइटर थी, लेकिन...।'

उन्होंने कहा, 'मैंने पहली बार होली पर अपने घर के अंदर पुरुषों को पकड़ा। मेरी बेटी रो रही थी जब वे उसे खींच रहे थे और उसकी पिटाई कर रहे थे। हमने अपनी बेटी को बचाया। उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी। मैंने पुलिस से संपर्क किया लेकिन उन्होंने मेरी बेटी को डांटा। उन्होंने दो-तीन दिनों के बाद ही हमारी शिकायत ली लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया। किसी ने परवाह नहीं की क्योंकि हम गरीब हैं। मेरी बेटी इसलिए मर गई क्योंकि पुलिस ने कुछ नहीं किया।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें