उत्तर प्रदेश में पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उनपर आरोप है कि उनकी पोस्ट में कथित तौर पर एक मुस्लिम लड़के की पहचान उजागर की गई थी। उस छात्र को उसके स्कूल शिक्षक के आदेश पर उसके सहपाठियों ने बार-बार थप्पड़ मारा था। इस दौरान शिक्षक की टिप्पणी भी सांप्रदायिक मालूम पड़ रही थी।