अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में यूपी का दंगल सबसे खास होने जा रहा है। यूपी का चुनाव जितना विपक्षी दलों के लिए महत्वपूर्ण है, उतना ही बीजेपी के लिए भी महत्वपूर्ण है। दरअसल, यह तय करना मुश्किल है कि यूपी चुनाव बीजेपी के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है अथवा उसके विरोधियों के लिए।
योगी से निपटने का क्या कोई ‘मास्टर प्लान’ मोदी के पास है?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 29 Mar, 2025

हिन्दू युवा वाहिनी को पुनर्जीवित करके योगी लोकसभा चुनाव में मोदी के लिए नई मुसीबत पैदा कर सकते हैं। ऐसे में योगी आदित्यनाथ से निपटने के लिए क्या नरेंद्र मोदी के पास कोई 'मास्टर प्लान' है? क्या मायावती इस प्लान का हिस्सा हैं? पढ़िए, पहली कड़ी-
जैसे, बंगाल चुनाव के बाद पूरे भारत का राजनीतिक परिदृश्य बदलते हुए दिख रहा है। ममता बनर्जी की जीत और बीजेपी की करारी हार के बाद विपक्षी खेमे में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। यही कारण है कि दिल्ली में हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों की एकजुटता के संकेत मिल रहे हैं।
लेखक सामाजिक-राजनीतिक विश्लेषक हैं और लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में असि. प्रोफ़ेसर हैं।