उत्तर प्रदेश की सियासत इस साल जनवरी के सर्द महीने में तब खासी गर्म हो गई थी जब गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अफ़सर अरविंद कुमार शर्मा को बीजेपी में शामिल किया गया था। तब यह चर्चा जोर-शोर से उठी थी कि शर्मा को योगी कैबिनेट में न सिर्फ़ शामिल किया जाएगा बल्कि वह डिप्टी सीएम भी बनेंगे। शामिल होते ही शर्मा को एमएलसी भी बना दिया गया था।