मेघालय के तुरा में अपने फार्महाउस पर वेश्यालय चलाने के आरोपी बीजेपी के मेघालय उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मराक को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार किया गया है। मेघालय पुलिस द्वारा बीजेपी नेता के लिए लुकआउट नोटिस जारी करने के कुछ घंटे बाद यह गिरफ्तारी हुई। इससे पहले सोमवार को तुरा की अदालत ने बीजेपी नेता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।
वेश्यालय चलाने के आरोपी मेघालय बीजेपी उपाध्यक्ष यूपी में गिरफ़्तार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 26 Jul, 2022
जानिए वेश्यालय चलाने के आरोपी बीजेपी के मेघालय उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मराक को कहां से गिरफ़्तार किया गया और उन पर क्या-क्या आरोप हैं।

पुलिस ने कहा कि मराक के स्वामित्व वाले तुरा के एक रिसॉर्ट में बंद पांच बच्चों को शनिवार को बचा लिया गया। पुलिस ने यह दावा किया था कि उस जगह से एक 'वेश्यालय' चलाया जा रहा था। मेघालय पुलिस ने मराक के फार्म हाउस पर छापा मारा तो वहां से 500 पैकेट कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियाँ, अवैध शराब की बोतलें, 37 हजार रुपये नक़द, 33 वाहन, 47 मोबाइल फोन और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले थे।