मेघालय के तुरा में अपने फार्महाउस पर वेश्यालय चलाने के आरोपी बीजेपी के मेघालय उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मराक को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार किया गया है। मेघालय पुलिस द्वारा बीजेपी नेता के लिए लुकआउट नोटिस जारी करने के कुछ घंटे बाद यह गिरफ्तारी हुई। इससे पहले सोमवार को तुरा की अदालत ने बीजेपी नेता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।