महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले शिवसेना के गुट और बीजेपी की सरकार को बने 26 दिन का वक्त हो चुका है लेकिन अब तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पाया है। बीते कई दिनों से यह कहा जा रहा है कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होगा लेकिन यह कब होगा इस सवाल का कोई जवाब नहीं मिला है।
आखिर कब होगा एकनाथ शिंदे कैबिनेट का विस्तार?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 27 Jul, 2022

शिवसेना के बागी विधायकों और महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं को जल्द से जल्द कैबिनेट विस्तार का इंतजार है लेकिन यह विस्तार कब होगा और इसमें उन्हें जगह मिलेगी या नहीं, इस सवाल का जवाब उन्हें नहीं मिला है।
30 जून को शपथ लेने के बाद से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 5 बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की है।