उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने सोमवार को पर्चा दाखिल कर दिया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित बीजेपी व एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहे। धनखड़ के सामने विपक्ष ने कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्ग्रेट अल्वा को चुनाव मैदान में उतारा है।