मायावती के जन्मदिन पर उनके साथ दिखा एक नौजवान अचानक राष्ट्रीय मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है। उसके बारे में हो रही तमाम तरह की चर्चाओं पर बीएसपी सुप्रीमो ने जवाब देते हुए कहा है कि वह उनका भतीजा आकाश आनंद है और वह उसे बीएसपी मूवमेंट में शामिल करेंगी। 24 वर्षीय आकाश आनंद, मायावती के भाई और बीएसपी के पूर्व उपाध्यक्ष आनंद कुमार के बेटे हैं।
आनंद मेरा भतीजा, दलित विरोधी मीडिया परेशान : मायावती
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 Jan, 2019
मायावती ने कहा है उनके साथ दिखाई दिया नौजवान उनका भतीजा आकाश आनंद है और वह उसे बीएसपी मूवमेंट में शामिल करेंगी।

मायावती ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर आकाश के बारे में की जा रही बातों का जवाब दिया। मायावती ने कहा, ‘मैं कांशीराम की चेली हूँ और जैसे को तैसा जवाब देना जानती हूँ। मैं आकाश को बीएसपी मूवमेंट में शामिल करूँगी और अगर मीडिया के कुछ जातिवादी और दलित विरोधी तब़के को इस पर आपत्ति है तो रहे, हमारी पार्टी को इसकी कोई चिंता नहीं है।'