मायावती के जन्मदिन पर उनके साथ दिखा एक नौजवान अचानक राष्ट्रीय मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है। उसके बारे में हो रही तमाम तरह की चर्चाओं पर बीएसपी सुप्रीमो ने जवाब देते हुए कहा है कि वह उनका भतीजा आकाश आनंद है और वह उसे बीएसपी मूवमेंट में शामिल करेंगी। 24 वर्षीय आकाश आनंद, मायावती के भाई और बीएसपी के पूर्व उपाध्यक्ष आनंद कुमार के बेटे हैं।