उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या को लेकर कांग्रेस के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला है। मायावती पर यह आरोप लगते रहते हैं कि वह योगी सरकार के ख़िलाफ़ नरम रहती हैं लेकिन पत्रकार की हत्या के बाद उन्होंने भी कहा है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है।
विक्रम जोशी हत्याकांड: अब मायावती ने भी कहा- यूपी में चल रहा जंगलराज
- उत्तर प्रदेश
- |
- 22 Jul, 2020
मायावती पर यह आरोप लगते रहते हैं कि वह योगी सरकार के ख़िलाफ़ नरम रहती हैं लेकिन पत्रकार की हत्या के बाद उन्होंने भी कहा है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है।

उत्तर प्रदेश को कई बार अपनी सोशल इंजीनियरिंग की गणित से फतेह कर चुकीं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश के जंगलराज में ग़ाज़ियाबाद में अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ करने के विरोध में पत्रकार विक्रम जोशी को गोली मारकर बुरी तरह से घायल किया गया, जिनकी मृत्यु हो जाने पर दुःखी परिवार के प्रति बीएसपी संवेदना व्यक्त करती है।’