उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में होली से पहले प्रशासन मसजिदों को ढँक रहा है। इस पर सवाल उठ सकते हैं कि मसजिदों को क्यों ढँका जा रहा है? प्रशासन को लगता है कि ऐसा करने से शांति-व्यवस्था बनी रहेगी। उसे लगता है कि असामाजिक तत्व उन पर रंग फेंक सकते हैं और इससे स्थिति ख़राब हो सकती है। तो क्या असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने से आसान तरीक़ा मसजिदों को ढँकना है?