यूपी में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर बवाल और तब बढ़ गया है जब उसके परिवार ने कहा है कि मंगेश को घर से ले जाकर गोली मारी गई। उन्होंने दावा किया है कि सोमवार रात को पुलिस उठाकर ले गई थी और तीसरे दिन उनको लाश दिया गया। विपक्षी नेता अखिलेश यादव ने फिर इस एनकाउंटर पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक दिन पहले ही आरोप लगाया है कि 'जात' देखकर एनकाउंटर किया गया है और मेडिकल रिपोर्ट बदलवाने के लिए दबाव डाला जा रहा है।
मंगेश यादव मुठभेड़: परिवार बोला- घर से उठाकर गोली मारी; अखिलेश के कड़े सवाल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 7 Sep, 2024
सुल्तानपुर डकैती मामले में एक आरोपी मंगेश यादव का जिस तरह से एनकाउंटर किया गया है, वह अब बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। परिवार के दावे के बाद पुलिस की मुठभेड़ पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने जिस ज्वैलरी लूट मामले में मंगेश को आरोपी बनाया गया था उस ज्वैलरी शॉप के मालिक का एक वीडियो बयान साझा करते हुए फिर से यूपी सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा, 'सवाल ये है कि लुटेरों से लूट का माल किसने लूट लिया। जब सब पकड़े गये तो फिर सोना किसके ख़ज़ाने में जाकर जमा हो गया। कहीं ऐसा तो नहीं कि जो लुटेरे बनकर गये वो किसी के प्रतिनिधि थे। सवाल गंभीर है।'