मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह निधन हो गया है। लालजी टंडन बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे और इन दिनों लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। उनके बेटे और योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर पिता के निधन की जानकारी दी। लालजी टंडन के निधन पर सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं ने शोक जताया है।