राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की कांग्रेस पार्टी से बग़ावत को उनकी या उनके पिता फ़ारूक़ अब्दुल्ला की रिहाई से जोड़ने पर नेशनल कॉन्फ़्रेन्स के नेता उमर अब्दुल्ला भड़क गए हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि वह इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करेंगे। पायलट की शादी उमर अब्दुल्ला की बहन सारा से हुई है और इसलिए रिश्ते में वह उमर के जीजा हैं।