राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की कांग्रेस पार्टी से बग़ावत को उनकी या उनके पिता फ़ारूक़ अब्दुल्ला की रिहाई से जोड़ने पर नेशनल कॉन्फ़्रेन्स के नेता उमर अब्दुल्ला भड़क गए हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि वह इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करेंगे। पायलट की शादी उमर अब्दुल्ला की बहन सारा से हुई है और इसलिए रिश्ते में वह उमर के जीजा हैं।
पायलट की बग़ावत को उनकी रिहाई से जोड़ने पर सीएम भूपेश बघेल पर भड़के उमर
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 21 Jul, 2020
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की कांग्रेस पार्टी से बग़ावत को उनकी या उनके पिता फ़ारूक़ अब्दुल्ला की रिहाई से जोड़ने पर नेशनल कॉन्फ़्रेन्स के नेता उमर अब्दुल्ला भड़क गए हैं।

बघेल ने एक इंटरव्यू के दौरान बीजेपी और सचिन पायलट के बीच उमर अब्दुल्ला की जल्द रिहाई को लेकर डील होने की ओर इशारा किया था। बघेल ने कहा था, ‘मैं राजस्थान में हो रहे घटनाक्रमों पर नज़र रख रहा हूं। लेकिन एक बात को लेकर हर किसी को उत्सुकता हो सकती है कि उमर को क्यों छोड़ा गया। उन पर और महबूबा मुफ़्ती दोनों पर एक ही क़ानून के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया था। वह अभी भी अन्दर हैं जबकि उमर बाहर हैं। क्या यह इस वजह से है कि अब्दुल्ला सचिन पायलट के जीजा हैं।’
दूसरी ओर, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बीजेपी पर गहलोत सरकार को गिराने की साज़िश रचने और इसमें सचिन पायलट के शामिल होने का आरोप लगाया है।