लखनऊ में 10 जुलाई को खुला लुलु मॉल सोशल मीडिया की वजह से विवादों में आ गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक खाली जगह में नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो बनाने वाले ने कहा है कि यह जगह लखनऊ का लुलु मॉल है। इस वीडियो के आने की देर थी कि फौरन हिन्दू संगठनों की प्रतिक्रिया आने लगी। उन्होंने कहा कि अगर वहां नमाज होगी तो हम हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। हालांकि लुलु मॉल प्रबंधन की ओर से इसका खंडन किया गया और कहा गया कि मॉल में किसी भी तरह के धार्मिक कार्य की अनुमति नहीं है।
लखनऊ का लुलु मॉल विवादों में, नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
लखनऊ में लुलु मॉल का रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया था। बुधवार को जब यह पब्लिक के लिए खुला तो पहल ेही दिन एक लाख लोग यहां पहुंचे लेकिन बुधवार से यह मॉल हिन्दू-मुसलमान विवाद में आ गया। गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग इस मॉल में कथित तौर पर नमाज पढ़ते आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर संघ के मुखपत्र ऑर्गनाइजर के ट्विटर हैंडल से यह वीडियो खूब शेयर हुआ।
