मुरादाबाद में धर्मांतरण विरोधी क़ानून के तहत संरक्षण गृह में भेजी गई पिंकी के गर्भपात की ख़बरों को ज़िला प्रशासन द्वारा खारिज किए जाने के बाद अब पिंकी ने ही यह आरोप लगा दिया है। पिंकी ने आरोप लगाया है कि संरक्षण गृह में उन्हें प्रताड़ित किया गया और उन्हें एक इंजेक्शन दिया गया जिसकी वजह से उनका गर्भपात हो गया। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में आया है। 'बीबीसी' से भी बातचीत में पिंकी ने यह आरोप लगाया है।