चुनाव के दौरान किसी भी बात को, किसी भी घटना को भुनाने से भाजपा और पीएम मोदी कभी नहीं चूकते। हालांकि कांग्रेस और सपा का हमेशा से यह आरोप है कि मोदी और भाजपा का रवैया मुस्लिम विरोधी रहता है। लेकिन मौका पड़ने पर ये लोग मुस्लिम नाम, प्रतीक, त्यौहार आदि को भुनाने से भी नहीं चूकते। यही कुछ शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के प्रमुख शहर अमरोहा में देखने को मिला। मोदी ने एक तो क्रिकेटर मोहम्मद शमी का नाम भुनाया और दूसरी बात यह कही कि अमरोहा की गारमेंट इंडस्ट्री (कपड़ा उद्योग) का भारत सरकार की टेक्सटाइल्स नीति से बहुत फायदा होने वाला है। हालांकि अमरोहा में गारमेंट इंडस्ट्री नहीं के बराबर है। गजरौला में कुछ कारखाने हैं लेकिन उसका अमरोहा से कोई लेना-देना नहीं है।