कांग्रेस अमेठी और रायबरेली सीटों पर बने सस्पेंस को खत्म करने के लिए अभी तैयार नहीं है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार 1 मई को कहा कि अगले 24 घंटे में इसकी घोषणा हो जाएगी।
जयराम रमेश ने कहा, "न कोई डरा हुआ है और न कोई भाग रहा है।" कांग्रेस की ओर से जब यह घोषणा की जा रही थी तो उधर अमेठी में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल को वहां से चुनाव लड़ाने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे।
अमेठी-रायबरेली सीट पर फैसला अगले 24 घंटे में, कांग्रेस क्यों नहीं ले पा रही निर्णय
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने में अभी 24 घंटे और हैं। यह बात पार्टी ने कही है। इस तरह दोनों सीटों पर सस्पेंस बरकरार है। लेकिन इस बीच खबरें हैं कि राहुल गांधी दोनों ही सीटों पर परिवार के किसी भी शख्स को लड़ाने के खिलाफ हैं। जानिए पूरी बातः
