आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की चुनावी सभा थी, लेकिन वहाँ माइक से एकाएक से पीएम मोदी की आवाज़ गूंजने लगी। उस आवाज़ में प्रधानमंत्री महंगाई पर सवाल उठा रहे थे! वह लोगों को वोट देने जाने से पहले गैस सिलेंडर की याद दिला रहे थे! चुनाव जीतने के लिए बड़े-बड़े वादे कर रहे थे!
तेजस्वी की सभा में सुनाए पीएम मोदी के भाषण; आरजेडी को फायदा होगा?
- बिहार
- |
- 1 May, 2024
तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अपनी सभा में पीएम मोदी के पुराने भाषणों का इस्तेमाल किया। जानिए, आख़िर उन्होंने पीएम मोदी के किस भाषण को सुनाया और लोगों में क्या संदेश देने की कोशिश की।

दरअसल, तेजस्वी यादव ने अपनी सभा में पीएम मोदी के पुराने भाषणों की रिकॉर्डिंग चलाई थी। इसमें पीएम मोदी के अलग-अलग समय पर दिए गए भाषणों के अंश शामिल किए गए थे। महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लगातार चुनावी मुद्दा बना रहे तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के पुराने वादों को याद दिलाया। उन्होंने यह बताने की कोशिश की कि पीएम मोदी ने चुनाव से पहले जो वादा किया था वह पूरा नहीं किया गया और वह 'जुमला' साबित हुआ। तेजस्वी ने उस सभा की वीडियो क्लिप साझा की है और कहा है, 'प्रधानमंत्री जी द्वारा 𝟏𝟎 वर्षों में किए गए वादे अब जनता स्पीकर पर सुन और सुना रही है। इतना झूठ बोला गया है कि अब समेटे नहीं सिमट पा रहा है।'