आईपीसी और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत उम्रकैद का सामना कर रहे गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को मंगलवार तड़के पेट में दर्द की शिकायत के बाद बांदा में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने उनके परिवार को फौरन बांदा बुला लिया। परिवार अंसारी की हत्या की साजिश का आरोप लगा रहा है। इससे पहले जेल में आरजेडी नेता शहाबुद्दीन (सीवान) की मौत और इलाहाबाद में पूर्व सांसद अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी के दौरान खुलेआम हत्या का हवाला दिया जा रहा है।
नेता और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की हत्या की साजिश के आरोप में कितना दम?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को पेट दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंसारी ने पिछले हफ्ते एक अदालत में कहा था कि जेल अधिकारी उन्हें जहर दे रहे हैं। जानिए पूरा घटनाक्रमः
