कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार रात को लखीमपुर पहुंचे और मारे गए किसानों के परिजनों से मिले। इससे पहले राहुल लखनऊ एयरपोर्ट से सीतापुर पहुंचे और यहां से प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ लखीमपुर के लिए निकले।
लखीमपुर पहुंचे राहुल और प्रियंका, पीड़ित परिवारों से मिले
- उत्तर प्रदेश
- |
- 6 Oct, 2021
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किसान आंदोलन शुरू होने के बाद से ही कृषि क़ानूनों का लगातार विरोध कर रहे हैं।

बता दें कि प्रियंका को सीतापुर के एक पीएसी कपाउंड में बनी अस्थायी जेल में रखा गया था। लेकिन बुधवार को उन्हें रिहा कर दिया गया। राहुल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी हैं।
राहुल और प्रियंका से पहले आम आदमी पार्टी के नेता भी लखीमपुर पहुंच गए और पीड़ित परिवारों से मिले। लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले को लेकर विपक्ष ने केंद्र और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।