लखीमपुर खीरी में किसानों को रौंदने का आरोप झेल रहे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुलाया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसके लिए समन भेजा है। योगी सरकार और उत्तर प्रदेश की पुलिस आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी को लेकर जबरदस्त दबाव में है। क्योंकि इस घटना के बाद एक ही सवाल आम लोगों की जुबां पर है कि आख़िर आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी कब होगी।
पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर नोटिस भी चिपका दिया है। इसमें कहा गया है कि आशीष मिश्रा पूछताछ के लिए शुक्रवार सुबह 10 बजे हाज़िर हों।
लखीमपुर: आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए आज बुलाया; दो लोग गिरफ़्तार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 8 Oct, 2021
आशीष मिश्रा को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करने की मांग जोर पकड़ रही है और पुलिस भी इसे लेकर दबाव में है।
