लखीमपुर खीरी की घटना की जांच के लिए बनी एसआईटी ने किसानों को रौंदने वाली गाड़ियों में से एक के ड्राइवर को गिरफ़्तार किया है। इस घटना में कुल 8 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें से 4 किसान भी हैं।
लखीमपुर: किसानों को रौंदने वाली गाड़ियों में से एक का ड्राइवर गिरफ़्तार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 13 Oct, 2021
थार गाड़ी ने किसानों को बुरी तरह रौंद दिया था और यह गाड़ी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के परिवार के नाम पर है।

ड्राइवर का नाम शेखर भारती है। पुलिस का कहना है कि शेखर भारती तीन में से एक गाड़ी चला रहा था और यह गाड़ी अंकित दास के नाम है। अंकित दास पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास का भतीजा है और केंद्रीय मिश्रा अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा का बेहद क़रीबी है।
पुलिस इस मामले में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है। इनमें आशीष मिश्रा, शेखर भारती के अलावा लवकुश पांडेय और आशीष पांडेय शामिल हैं।