बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। बुधवार को किए गए एलान में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित सात मंत्रियों को टिकट दिया गया है।
MLC चुनाव: बीजेपी ने मौर्य सहित सात मंत्रियों को दिया टिकट
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 8 Jun, 2022
विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने वाली बीजेपी विधान परिषद में भी दबदबा कायम करने जा रही है। अप्रैल में हुए चुनाव में उसे 36 में से 33 सीटों पर जीत मिली थी।

केशव प्रसाद मौर्य विधानसभा का चुनाव हार गए थे और इसी तरह अन्य छह नेता भी जिन्हें मंत्री बनाया गया था, उनके लिए विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य होना जरूरी था। ऐसे में यह तय था बीजेपी इन नेताओं को विधान परिषद भेजेगी।
हालांकि केशव प्रसाद मौर्य और चौधरी भूपेंद्र सिंह अभी विधान परिषद के सदस्य हैं लेकिन उनका कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है।