कांवड़ यात्रा को देखते हुए नोएडा में माँस की दुकानें बंद रखने के लिए कहा गया है। हालाँकि, अधिकारियों के हवाले से कहा जा रहा है कि ये निर्देश काँवड़ यात्रा वाले मार्ग की दुकानों पर ही लागू होंगे। सवाल है कि आख़िर ये निर्देश किस वजह से दिए गए हैं? क्या इस तरह के निर्देश के प्रावधान हैं?
काँवड़ के लिए नोएडा में मांस दुकानें बंद रखने के निर्देश; जानें क्या वजह बताई
- उत्तर प्रदेश
- |
- 7 Jul, 2023
देश में कई जगहों पर पिछले नवरात्रि और काँवड़ यात्रा के दौरान माँस की दुकानें बंद रखने के सरकारी निर्देश या जबरन ऐसी दुकानें बंद करने के मामले पिछले साल आए थे। जानें नोएडा में इस बार काँवड़ यात्रा के लिए निर्देश में क्या कहा गया है।

यह सवाल अधिकारियों के लिए चुभने वाला हो सकता है, इसलिए उन्होंने इसके लिए जवाब भी क़ानून के हिसाब से दिया है। अधिकारियों ने कहा कि यह निर्णय समुदायों के बीच शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है। तो सवाल है कि क्या मांस की दुकानों से शांति बाधित होती है? यदि ऐसा है तो यह काफी अजीबोगरीब लग सकता है। क्योंकि देश भर में साल भर ऐसी दुकानें खुली रहती हैं और साल भर कुछ न कुछ पूजा भी होती रहती है।