हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का सहयोगी और 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक अमर दुबे पुलिस मुठभेड़ में बुधवार तड़के मारा गया। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार यह मुठभेड़ लखनऊ से क़रीब 150 किलोमीटर दूर हमीरपुर ज़िले में हुई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विकास दुबे मंगलवार को फरीदाबाद के एक होटल में दिखा था, लेकिन पुलिस के पहुँचने से पहले ही भाग गया।
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे फरीदाबाद में दिखा, सहयोगी अमर दुबे एनकाउंटर में ढेर
- उत्तर प्रदेश
- |
- 9 Jul, 2020
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का सहयोगी और 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी अमर दुबे पुलिस मुठभेड़ में बुधवार तड़के मारा गया। यह मुठभेड़ लखनऊ पास हमीरपुर ज़िले में हुई है।

क़रीब एक हफ़्ते पहले घात लगाकर किए गए हमले में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से ही विकास दुबे और उसके गैंग के सहयोगी फरार हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स यानी एसटीएफ़ उनको तलाशने में जगह-जगह दबिश दे रही है। इसी बीच पुलिस को अमर दुबे के हमीरपुर में होने के बारे में ख़ुफिया सूचना मिली।