कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन को जीएसटी की इंटेलीजेंस टीम ने गिरफ़्तार कर लिया है। जैन के वहां से 257 करोड़ से ज़्यादा की नक़द धनराशि मिली जिसे गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। नोट गिनने के वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया पर खासे वायरल हुए हैं। जैन की गिरफ़्तारी जीएसटी चोरी के आरोप में हुई है।