कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन को जीएसटी की इंटेलीजेंस टीम ने गिरफ़्तार कर लिया है। जैन के वहां से 257 करोड़ से ज़्यादा की नक़द धनराशि मिली जिसे गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। नोट गिनने के वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया पर खासे वायरल हुए हैं। जैन की गिरफ़्तारी जीएसटी चोरी के आरोप में हुई है।
इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ़्तार, तोड़े जा रहे हैं घर में रखे संदूक, बक्से
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन को जीएसटी की इंटेलीजेंस टीम ने गिरफ़्तार कर लिया है। केंद्री. जीएसटी अधिकारियों ने जैन के घर से और कैश बरामद किया। उन्हें गिनने के लिए स्टेट बैंक के अधिकारी बुलाए गए हैं।

जीएसटी की इंटेलीजेंस टीम को जैन की फ़ैक्ट्री और घर से 100 करोड़ रुपये और मिले हैं। यह भी ख़बर है कि कई किलो सोना और चांदी भी जैन के घर से मिली है।
टीम के अफ़सरों ने एएनआई को बताया कि जब वे जैन के घर पर पहुंचे तो इत्र के कारोबारी वहां से भाग गए और कई बार कॉल करने के बाद वह घर लौटे।