कानपुर देहात के रूरा थानाक्षेत्र के मडौली गांव में अवैध कब्जे को लेकर पुलिस की कार्रवाई में मां-बेटी की मौत के बाद उनका पोस्टमार्टम करा दिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया था। शव को परिवार को सौंपने के बाद उनके अंतिन संस्कार को लेकर काफी विवाद हुआ। परिवार अंतिम संस्कार गांव में ही करना चाह रहा था लेकिन प्रशासन किसी अप्रिय घटना के डर से अंतिम संस्कार के गांव से बाहर बिठूर में करना चाह रहा था। इसको लेकर काफी गहम-गहमी का माहौल रहा। बाद पुलिस अधीक्षक के समझाने पर परिवार बिठूर में अंतिम संस्कार को राजी हो गया।
कानपुरः जेसीबी ड्राइवर पर एक्शन से क्या गरीबों को इंसाफ मिलेगा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
मामले में कुल 42 लोगों पर 302, 307,436,429,323,34 धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। एसडीएम पर कार्रवाई करते हुए उनको तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है, जबकि लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
