हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की शुक्रवार को लखनऊ में दिन-दहाड़े हत्या होने के बाद उनकी माँ कुसुम तिवारी ने बीजेपी के एक नेता पर हत्या का आरोप लगाया है। कमलेश तिवारी की माँ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने एक मंदिर की मुक़दमेबाजी को हत्या की वजह बताया है।
कमलेश की माँ ने कहा, बीजेपी नेता ने कराई हत्या, बेटे ने किया इनकार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 19 Oct, 2019
हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की शुक्रवार को लखनऊ में दिन-दहाड़े हत्या होने के बाद उनकी माँ कुसुम तिवारी ने बीजेपी के एक नेता पर हत्या का आरोप लगाया है।

तिवारी की मां ने शिव कुमार गुप्ता नाम के एक स्थानीय बीजेपी नेता पर उनके बेटे की हत्या करवाने का आरोप लगाया है। कमलेश तिवारी की माँ ने कहा है कि उनके बेटे की सुरक्षा बढ़ाने की लगातार माँग की जा रही थी लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा नहीं बढ़ाई। उन्होंने कहा कि उनके बेटे के ख़िलाफ़ अखिलेश यादव की सरकार के समय से फ़तवे दिये जा रहे थे और तब कोई अंगुली भी नहीं लगा पाया था लेकिन योगी सरकार में उनके बेटे की हत्या हो गई।