अगर कोई आपसे यह सवाल पूछेगा कि क्या कोई हत्यारा हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सबूत छोड़ेगा तो आपका सीधा जवाब होगा - नहीं। लेकिन अगर कोई हत्यारा ऐसा करेगा तो उसका इसके पीछे कोई मक़सद ज़रूर रहा होगा। शायद वह लोगों को यह बताना चाहता होगा कि उसने क़त्ल क्यों किया? शायद यह भी कि वह लोगों को ख़ौफ़ से भर देना चाहता होगा कि अगर आइंदा किसी ने ऐसा किया, जिसकी वजह से उसने हत्या की है, तो उसका भी यही अंजाम होगा। हम बात कर रहे हैं हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्यारों के बारे में।