लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में तिवारी के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि तिवारी के सीने की बायीं तरफ़ एक ही जगह पर सात बार चाकू मारे गए हैं। इससे पता चलता है कि तिवारी के हत्यारे इस बात को जानते थे कि उन्हें किस जगह ऐसा वार करना है, जिससे तिवारी के बचने की एक फ़ीसद भी गुंजाइश न रहे।
यूपी पुलिस के डीजीपी ने कहा था कि हत्यारे तिवारी के द्वारा पैंगबर साहब को लेकर दिये गये बयान को लेकर बेहद नाराज़ थे और इसीलिए उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। इस बात की पुष्टि गुजरात एटीएस की ओर से भी की गई है।
पुलिस इस बात को लेकर हैरान है कि आख़िर तिवारी की पत्नी और सुरक्षा गार्ड ने गोली की आवाज़ क्यों नहीं सुनी। जबकि ये दोनों हत्या की घटना के दौरान घर की निचली वाली मंजिल पर ही थे।
टीओआई के मुताबिक़, पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि पिस्टल तिवारी के घर पर कैसे मिली। क्या यह पिस्टल अशफाक़ और मोइनुद्दीन अपने साथ लाये थे या यह वहाँ पहले से थी।
रणनीति बनाकर आये थे हत्यारे
तिवारी के हत्यारे पूरी रणनीति बनाकर ही सूरत से लखनऊ आये थे। लखनऊ पहुंचने के बाद उन्होंने तिवारी को फ़ोन भी किया था और हत्या से पहले भी उन्होंने तिवारी को फ़ोन कर मिलने आने की बात कही थी। इसके बाद तिवारी ने उनका अच्छा स्वागत भी किया था। हत्यारे इस मौक़े की तलाश में थे कि किसी तरह तिवारी अकेले हो जाएँ, इसीलिए उन्होंने तिवारी के कार्यालय सहायक सौराष्ट्रजीत को सिगरेट-मसाला लाने के लिए कहा। इस बीच तिवारी थोड़ी देर के लिए अलग हुए और जब तक सौराष्ट्रजीत कमरे में पहुंचा, हत्यारे वारदात को अंजाम देकर जा चुके थे।
कमलेश तिवारी की हत्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कई गंभीर बातें सामने आती हैं।
1 - हत्यारे यह तय करके आये थे कि तिवारी को किसी भी क़ीमत पर जिंदा नहीं छोड़ना है, इसलिए उन्होंने 1-2 नहीं, 15 बार वार किये, वह भी ताबड़तोड़।
2- हत्यारों ने सीने में बायीं तरफ़ एक ही जगह पर 7 वार किये। बायीं ओर दिल होता है और हत्यारे जानते थे कि अगर चाकू के वार से दिल फट गया तो तिवारी किसी भी हालत में जिंदा नहीं बचेंगे।
3 - इतने वार करने के बाद भी हत्यारे नहीं रुके, और उन्होंने तिवारी का गला भी रेता।
4 - इस सबके बाद हत्यारों ने तिवारी को गोली भी मारी और 100% सुनिश्चित किया कि तिवारी मर चुके हैं।
एक गंभीर सवाल यह भी है कि अगर हत्यारों के मन में इतनी नफ़रत ना होती तो क्या वे इतनी क्रूरता से उन्हें मारते, एक के बाद एक 15 चाकू मारते?, सीने की बायीं तरफ़ ही 7 वार करते?, उसके बाद गला भी रेतते? और फिर क्या गोली भी मारते? इसका मतलब तय है कि हत्यारों के अंदर तिवारी के लिये नफ़रत बहुत ज़्यादा थी और उनकी जान लेना ही उनका एकमात्र मक़सद था।
अशफाक़ और मोइनुद्दीन के अलावा पुलिस ने तिवारी की हत्या की साज़िश रचने के आरोप में मौलाना मोहसिन शेख, फ़ैज़ान और राशिद अहमद पठान को हत्या के दूसरे दिन ही सूरत से हिरासत में ले लिया था। इनमें फैजान ने सूरत में एक दुकान से मिठाई खरीदी थी और इस दुकान का बिल घटनास्थल पर मिला था। हत्यारे मिठाई के डिब्बे में ही पिस्टल और चाकू छिपाकर लाए थे।
अपनी राय बतायें