हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष रहे कमलेश तिवारी की हत्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट से साफ़ है कि हत्यारों के अंदर तिवारी के ख़िलाफ़ नफ़रत इस हद तक भरी हुई थी कि उन्होंने तिवारी को कम से कम 15 चाकू मारे और गोली भी मारी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ़ है कि हत्यारे अशफाक़ और मोइनुद्दीन यह तय करके आये थे कि उन्होंने कमलेश तिवारी को किसी भी हाल में जिंदा नहीं छोड़ना है। अशफाक़ और मोइनुद्दीन को 22 अक्टूबर को पुलिस ने गुजरात-राजस्थान बॉर्डर के पास से पकड़ लिया था। दोनों हत्यारे भगवा कुर्ते पहनकर उनसे मिले थे और अशफाक़ शेख रोहित सोलंकी बनकर तिवारी की पार्टी से जुड़ा हुआ था।
कमलेश मर्डर: हत्यारों ने मारे 15 चाकू, जिंदा बचने की गुंजाइश नहीं छोड़ी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 23 Oct, 2019
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ़ है कि हत्यारे अशफाक़ और मोइनुद्दीन यह तय करके आये थे कि उन्होंने कमलेश तिवारी को किसी भी हाल में जिंदा नहीं छोड़ना है।
