प्रवासी मज़दूरों के लौटने पर उत्तर प्रदेश में जिस तेज़ी से कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका जताई जा रही थी, अब उस तरह से यह फैलता नहीं दिख रहा है। एक सैंपल सर्वे में उत्तर प्रदेश में लौटने वाले प्रवासियों में क़रीब 3 फ़ीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह आँकड़ा पिछले दो महीनों में प्रदेश में लौटे श्रमिकों के सैंपल पर आधारित है। यह आँकड़ा देश भर में जाँच किए जाने वाले लोगों के पॉजिटिव आने की दर के कम है।