देश के अन्य राज्यों के मुकाबले यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के दावे के अगले ही दिन बलिया जिले में एक पत्रकार की जघन्य हत्या की वारदात हो गयी। यूपी में बीते दो महीने में यह लगातार तीसरे पत्रकार की हत्या है।
यूपी: दो महीने में तीन पत्रकारों की हत्या, अपराधी बेखौफ़
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Aug, 2020
बलिया में सहारा समय चैनल के संवाददाता रतन सिंह को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा और फिर सिर में तीन गोली मार कर हत्या कर दी।

बलिया जिले के फेफना कस्बे में सोमवार को सहारा समय चैनल के संवाददाता रतन सिंह को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा और फिर सिर में तीन गोली मार कर हत्या कर दी। बीते जुलाई में ग़ाज़ियाबाद में बदमाशों ने अपनी भतीजियों के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी और उन्नाव में भू-माफियाओं के ख़िलाफ़ अभियान चलाने पर जून में पत्रकार शुभम तिवारी की हत्या कर दी थी।