जेल से परोल पर बाहर आए बाहुबली धनंजय सिंह रविवार रात को अपनी पत्नी और बसपा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी सिंह के लिए जौनपुर में वोट मांग रहे थे। उसी दौरान जौनपुर के बसपा नेता श्याम सिंह यादव का मोबाइल बज उठा और लाइन पर खुद बसपा प्रमुख मायावती थीं। मायावती ने श्याम सिंह यादव से कहा कि कल यानी सोमवार 6 मई को जाकर बसपा सिंबल पर नामांकन करो। इस एक फोन ने जौनपुर का पूरा चुनावी माहौल और समीकरण ही बदल दिया। भाजपा ने जौनपुर से महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह को उतारा है। जो पूर्वांचल के ही रहने वाले हैं। भाजपा में जाने से पहले वे कांग्रेसी थे। सपा ने बाबू सिंह कुशवाहा को यहां से उतारा है।