उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक लगातार आयकर विभाग के छापे पड़ रहे हैं। इस कड़ी में आज आयकर विभाग ने आगरा के तीन जूता निर्यातकों पर छापा मारा। ये तीनों कथित तौर पर अखिलेश यादव और उनकी समाजवादी पार्टी के समर्थक हैं। एक दिन पहले ही आयकर विभाग ने आयकर यानी आईटी विभाग दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रियल एस्टेट कंपनी एसीई ग्रुप और उसके प्रमोटर अजय चौधरी के व्यावसायिक परिसरों की तलाशी ली है। उन्हें भी समाजवादी पार्टी के क़रीबी के तौर पर जाना जाता है।