कानपुर देहात के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद पुलिस-प्रशासन ने शनिवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर को जेसीबी से ढहा दिया है। इस दौरान वहां खड़ी कई गाड़ियों को भी पुलिस ने चकनाचूर कर दिया है। बताया गया है कि विकास दुबे इस घर से अपना आपराधिक साम्राज्य चला रहा था।