कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह तो कह दिया कि तिवारी के भड़काऊ भाषण के कारण हत्यारों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। लेकिन वह अब तक हत्यारों की तिवारी से जान-पहचान को लेकर कोई ठोस ख़ुलासा नहीं कर पाई है। क्योंकि तिवारी के बेटे और तिवारी की पार्टी के एक कार्यकर्ता ने बताया था कि मिलने आये लोग तिवारी के बहुत ही अच्छे परिचित थे और उन्होंने उनका अच्छा स्वागत किया था।
कमलेश मर्डर: पुलिस की लीपापोती? क्यों नहीं बताती कि कमलेश को कैसे जानते थे हत्यारे?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 20 Oct, 2019
यूपी पुलिस अब तक हत्यारों की कमलेश तिवारी से जान-पहचान को लेकर कोई ठोस ख़ुलासा नहीं कर पाई है।
