दक्षिणपंथी संगठनों की नफ़रत का एक और मामला आया है। इस बार मेरठ से। इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखता है कि भीड़ युवती को चप्पल से एक युवक की पिटाई करने के लिए दबाव बनाती है और युवती अनमने ढंगे से युवक को चप्पल से मारती है। अब जो रिपोर्ट सामने आ रही है उसमें कहा गया है कि चप्पल से पिटाई करती युवती उस युवक की दोस्त ही थी। एक दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े लोगों ने जबरन युवती से यह काम करवाया। दरअसल, वह युवक मुसलिम था। तो क्या मुसलिम होना ही उसका गुनाह था?
दोस्ती पर सजा? हिंदू संगठन के लोगों ने युवती से मुसलिम दोस्त को पिटवाया
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
मेरठ में मुसलिम युवक की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि युवती से दोस्ती के लिए आरोपी उसको सजा के तौर पर पिटाई करते और करवाते हैं।

दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े लोगों ने यही संदेश देने की कोशिश की थी कि युवक ने कुछ ग़लत काम किया। युवती यदि चप्पल से किसी युवक की पिटाई करते दिखे तो मन में यही कौंधता है कि छेड़छाड़ का मामला होगा! युवती के घरवालों ने यही रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। लेकिन अब उस युवती ने दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराकर स्थिति साफ़ करने की कोशिश की है। अब सोशल मीडिया पर लोग उस लड़की की हिम्मत की दाद दे रहे हैं।