दक्षिणपंथी संगठनों की नफ़रत का एक और मामला आया है। इस बार मेरठ से। इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखता है कि भीड़ युवती को चप्पल से एक युवक की पिटाई करने के लिए दबाव बनाती है और युवती अनमने ढंगे से युवक को चप्पल से मारती है। अब जो रिपोर्ट सामने आ रही है उसमें कहा गया है कि चप्पल से पिटाई करती युवती उस युवक की दोस्त ही थी। एक दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े लोगों ने जबरन युवती से यह काम करवाया। दरअसल, वह युवक मुसलिम था। तो क्या मुसलिम होना ही उसका गुनाह था?