कोरोना काल में बहुत बुरा दौर देख चुके उत्तर प्रदेश की नई मुश्किल गांवों में फैल चुका संक्रमण और लगातार हो रही मौतें हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रदेश के गांवों में स्वास्थ्य सुविधा के क्या हालात हैं, उस पर टिप्पणी की है। अदालत ने कहा है कि गांवों और छोटे शहरों में स्वास्थ्य सुविधाएं राम भरोसे हैं।
यूपी के गांवों और छोटे शहरों में स्वास्थ्य सुविधाएं राम भरोसे: हाई कोर्ट
- उत्तर प्रदेश
- |
- 18 May, 2021
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रदेश के गांवों में स्वास्थ्य सुविधा के क्या हालात हैं, उस पर टिप्पणी की है। अदालत ने कहा है कि गांवों और छोटे शहरों में स्वास्थ्य सुविधाएं राम भरोसे हैं।

जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजित कुमार की बेंच कोरोना के मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी और इस दौरान उन्होंने पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में बात करते हुए छोटे शहरों और गांवों का जिक्र करते हुए ये टिप्पणी की।
अदालत ने कहा, “बीते कुछ महीने में हमने देखा है कि उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य ढांचा बेहद कमजोर है। जब यह स्वास्थ्य ढांचा सामान्य हालात में लोगों को चिकित्सा सुविधा नहीं दे पाता तो इसका इस महामारी में फ़ेल होना निश्चित ही था।”