इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश में 69 हज़ार सहायक बेसिक टीचर्स की नियुक्ति पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आलोक माथुर ने दर्जन भर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए बुधवार को यह आदेश दिया। अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तारीख तय की है।
यूपी: बेसिक टीचर्स की नियुक्ति पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, योगी सरकार को झटका
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश में 69 हज़ार सहायक बेसिक टीचर्स की नियुक्ति पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है।

याचिकाकर्ताओं ने राज्य सरकार की आंसर शीट को लेकर सवाल उठाए थे। अदालत ने याचिकाकर्ताओं को आदेश दिया कि वे राज्य सरकार के जवाबों के संबंध में अपनी आपत्तियों को एक हफ़्ते के भीतर अदालत में जमा करवा दें। इसके बाद राज्य सरकार इन्हें यूजीसी को भेज देगी।